
एंटरटेनमेंट डेस्क। नेशनल अवॉर्ड विनर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग के हजारों-करोड़ों फैन्स हैं। इन दिनों पंकज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कड़क सिंह’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर ने सभी का दिमाग घुमा दिया है। फिल्म में पंकज को बेटी, भाई, बॉस, गर्लफ्रेंड कुछ भी याद नहीं आ रहा है। यह फिल्म सस्पेंस, थ्रिलर, क्राइम और कॉमेडी से भरपूर है। मूवी में पंकज की बीमारी एक्साइटमेंट बढ़ाती है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नही बल्कि ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में पंकज त्रिपाठी एके श्रीवास्तव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं संजना सांघी उनकी बेटी का रोल में नजर आएंगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा पार्वती और जया अहसन भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर अनिरुद्ध राय चौधरी ने डायरेक्ट किया है। वहीं मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है। यह फिल्म 8 दिसंवर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
कड़क सिंह मूवी का ट्रेलर इसकी कहानी का अंदाजा नहीं लगता कि आखिर फिल्म होने क्या वाला है। पंकज उर्फ एके श्रीवास्तव की एक एक्सीडेंट के में याददाश्त चली जाती है, अब बहुत से लोग आकर फिर उसे बताते हैं कि हम आपके रिश्तेदार हैं। कोई श्रीवास्तव को उनकी बेटी बताता है तो कोई भाई, कोई उसका बेटा बनता है तो कोई उसका बॉस बनता है तो कोई उसकी गर्लफ्रेंड ही बन जाती है। अब श्रीवास्तव को इन सब पर यकीन नहीं होता कि यह असली में हमारा परिवार है या फिर नहीं अब कड़क सिंह कैसे पता लगाता है कि यह हमारा परिवार है या फिर नहीं। फिल्म में एक घटना की 4-4 अलग-अलग कहानियां दिखाई देती है, जिसमें यह पहचान पाना मुश्किल है कि इन चारों कहानियां में से सच्चाई किसमें है और आखिर में एक बड़ा धमाका होता है और फिर सिस्टर पंकज से पूछती है आपको सब कुछ याद आ गया? बस इसी कहानी से पर्दा उठना बाकीं था और यहां ट्रेलर खत्म।
(इनपुट – विवेक राठौर)