ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

भाजपा में नहीं जा रहे कमलनाथ… करीबी विधायक सज्जन सिंह वर्मा का दावा, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ

भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने की अटकलों पर ब्रेक लग गया है। कांग्रेस के सीनियर नेता, विधायक और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि, कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों ही बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।

कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे : सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि, वह कहीं नहीं जा रहे। इसके साथ ही कहा कि, उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले वर्मा ने उनसे मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति (कमलनाथ) इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे माने जाते हैं वो कांग्रेस छोड़कर कैसे जा सकते हैं।”

सज्जन सिंह वर्मा का कहना था कि, कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं और वह कांग्रेस में ही रहेंगे। नकुलनाथ से जुड़े सवाल पर वर्मा ने कहा, ‘‘नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगे और जीतकर आएंगे।” नुकलनाथ वर्तमान में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। यहां से कमलनाथ नौ बार सांसद रहे हैं।

पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे कमलनाथ : कांग्रेस

पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इन अटकलों को शनिवार को उस वक्त बल मिला जब नकुलनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कमलनाथ पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं छोड़ेंगे।

मीडिया में जो बातें आ रही हैं सब भ्रम है : पटवारी

देश में जारी इस सियासी हलचल के बीच एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया था। उन्होंने पीसीसी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि ” अभी मेरी कमलनाथ से बात हुई। उन्होंने कहा कि, मीडिया में जो बातें आ रही है सब भ्रम है। मैं कांग्रेसी था हूं और रहूंगा।”… इसके साथ ही पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है। हर परिस्थिति में कमलनाथ ने दृढ़ता के साथ कांग्रेस के विचार के साथ जीवन जिया है और आगे भी कांग्रेस के विचारों के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। इससे पहले पटवारी ने कहा था कि इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कमलनाथ कभी पार्टी का दामन छोड़ नहीं सकते क्योंकि वे गांधी-नेहरू परिवार का हिस्सा रहे हैं और 40 साल से पार्टी के साथ हैं।

बीजेपी ने साधी चुप्पी

इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने चुप्पी साधी हुई थी। बीजेपी में कमलनाथ के आने के बारे में जब विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से सवाल किया था तो उन्होंने न तो इसे स्वीकार किया था और न ही अस्वीकार। वीडी शर्मा ने इस दौरान मीडिया से कहा था कि, इस बारे में कमलनाथ से ही सवाल करना होगा। हालांकि, उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस की दूरी को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि, बीजेपी में राम भक्तों का स्वागत है। इधर, कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं।

ये भी पढ़ें- क्या मान गए “नाथ”, नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ…! पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और करीबी सज्जन वर्मा के बयानों के बाद बदल रहे हालात

संबंधित खबरें...

Back to top button