राष्ट्रीय

पाकिस्तान के 20 यूट्यूब अकाउंट्स बैन, देश विरोधी प्रोपेगैंडा फैलाने वालों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

भारत सरकार ने देश के विरोध में चल रहे यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स पर सख्त कार्रवाई की है। बता दें कि देश विरोधी गतिविधियों और फेक न्यूज फैलाने वाली 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साझा प्रयास से इन चैनल और साइट्स की पहचान की गई है।

फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी

जानकारी के मुताबिक, इन यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट के जरिए भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही थीं। बता दें कि ब्लॉक किए गए चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों जैसे विषयों पर पूर्व नियोजित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था।

चुनाव में माहौल खराब करने की थी आशंका

बता दें कि यूट्यूब चैनल्स ने कृषि कानूनों और CAA के खिलाफ प्रदर्शन के मुद्दों पर भी पोस्ट किया था। वहीं इन चैनलों के जरिए 5 राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों में माहौल खराब करने की आशंका थी।

देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाई : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि फेक न्यूज के जरिए देश में भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का जो प्रयास कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए किया जा रहा था उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button