
पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, PTI के नेता आमिर अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिले। उनके नौकर ने जानकारी दी। उन्हें गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी।
नौकर ने क्या बताया ?
नौकर ने बताया कि उनकी तबीयत बुधवार रात से ही खराब थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे जब दर्द से चिल्लाए तो उनका नौकर पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़ा गया तो वे कमरे में बेहोश पड़े थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
शादी को लेकर चर्चा में थे
आमिर लियाकत का जन्म 1972 में कराची में हुआ था। उन्होंने तीन शादियां की थीं। दूसरी पत्नी तौबा अनवर से 2018 में शादी की थी। उनसे तलाक के बाद साल 2022 में दानिया शाह से शादी की थी।
ड्रग्स लेने के लगे थे आरोप
पिछले दिनों आमिर लियाकत का न्यूड वीडियो लीक हो गया था। यह वीडियो आमिर के बेडरूम का था जिसमें वह आइस ड्रग्स लेते नजर आ रहे थे। आमिर ने अपने न्यूड वीडियो के लीक होने पर अपनी तीसरी पत्नी दानिया मलिक पर भड़ास निकाली थी। आमिर की तीसरी पत्नी दानिया मलिक उनसे आधी उम्र की हैं और हाल ही में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।