
इस्लमाबाद। गरीबी और आतंक से जूझ रहे पाकिस्तान के एक भिखारी ने अपनी दादी के 40वें (निधन के 40 दिन बाद) पर शानदार दावत का आयोजन किया। इस दावत में 20 हजार लोगों को बुलाया गया था। दावत पर सवा करोड़ रुपए खर्च किए गए। दावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावत पाकिस्तान के गुजरांवाला के भिखारी परिवार ने दी। दादी के 40वें पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोगों को बुलाया गया था। लोग भिखारी परिवार के आयोजन को देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
भिखारी के इतने अधिक खर्चे पर उठने लगे सवाल
भिखारी के समारोह की शुरुआत पारंपरिक नाश्ते के मैन्यू से हुई। शाम को दावत में खास व्यंजन परोसे गए, जिसके लिए 250 बकरे काटे गए थे, इसमें कोमल मटन, नान मटरगंज (मीठे चावल), सेब और गाजर के कई खास व्यंजन साथ ही कई ड्रिंक्स भी शामिल थे। अंधाधुंध खर्चे पर लोग सवाल उठा रहे हैं।