
ग्वालियर के पटाखा बाजार में GST विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा। दिवाली से पहले जीएसटी के छापे पड़ने से व्यापारियों में हड़कंप मचा गया। GST टीम को देखकर कई व्यापारी दुकानें छोड़कर भाग गए। बिना बिल के पटाखे मंगाने और बेचने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। लाखों की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
#ग्वालियर: #जीएसटी विभाग का #पटाखा मार्केट में छापा, गिरवाई इलाके में संचालित पटाखा मार्केट में बिना जीएसटी बिल काटे माल सप्लाई की सूचना पर हुई कार्रवाई।#GST #Crackers #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tyq6MSCX1h
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 12, 2022
दुकानों के सामने तैनात किया पुलिस बल
जीएसटी टीम के अधिकारियों का कहना है कि जो व्यापारी दुकानें बंद कर या दुकान छोड़कर भागे हैं, उनकी दुकानें सील की जाएंगी। पटाखा कारोबारियों द्वारा लाखों के ट्रैक्स चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई है। जीएसटी टीम ने मौके पर हर दुकान के आगे पुलिस बल को तैनात किया है। वहीं जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस बल को बुलाकर दुकानों को सील कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: राजधानी में आधा दर्जन पटाखे की दुकानों पर GST का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
बिना बिल के पटाखे बेचने की शिकयत
टीएसटी की टीम ने बुधवार को दोपहर शहर के कई पटाखा कारोबारियों के घरों व अनके संस्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। जीएसटी की कार्रवाई से पटाखा कारोबारियों व पटाखा बाजार में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि टीएसटी विभाग को शिकायत मिली थी कि दीपावली को देखते हुए पटाखा कारोबारियों ने आतिशबाजी को बिना बिल के मंगाया है। साथ ही बिना बिल के ही पटाखों को बेच रहे हैं। कार्रवाई के बाद लाखों की कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है।