
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हुई बेमौसम भारी बारिश और बाढ़ से तबाही मच गई है। पिछले 24 घंटों में यहां बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में 36 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 145 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने यह जानकारी दी है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक बारिश और बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रकोप सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हुआ है। यहां कई शहरों और कस्बों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पाकिस्तान में कई जगह बिजली गिरने की भी जानकारी आई है। इस आपदा के कारण पाकिस्तान में सैकड़ों घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई सड़कें और पुल भी बह गए हैं।
सरकार का अलर्ट, फसल भी बर्बाद
पाकिस्तान के एनडीएमए ने लोगों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। सरकार की तरफ से बारिश से बचाव के लिए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। सरकार ने फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण देश के अलग अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है और बारिश का ये दौर कुछ दिनों तक कुछ सक्रिय रहने की संभावना है। इस बारिश के कारण कई जगह फसलों के बर्बाद होने की भी सूचना आ रही है।
पाकिस्तान में #बेमौसम_बारिश का कहर, 36 की #मौत, हजारों घर टूटे, कई रोड और ब्रिज #बाढ़ में बहे, देखें VIDEO || #Pakistan #UnseasonalRain #floods #36dead #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PQIcUTKeUh
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2024
सेना की मदद से खोले जा रहे राहत कैंप
पाकिस्तान में सेना की मदद से फिलहाल बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जगह-जगह राहत और बचाव शिविऱ खोले हैं। सरकारी एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी मुल्क में फिलहाल पांच हजार से ज्यादा लोगों को इन शिविरों में रखा गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले कुछ समय से राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है और अब शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही इस आपदा ने नई सरकारी की चुनौतियों को बढ़ा दिय़ा है।