
पाकिस्तान में एक बहुत ही हास्यास्पद घटना सामने आई है। यहां अपराधियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। 11 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल मोस्ट वांटेड डकैत शाहिद लुंड सोशल मीडिया पर अपने गिरोह के साथ वीडियो शेयर कर रहा है। फेसबुक, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह डकैत अब अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। साथ ही ऑडियंस से बेखौफ होकर यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करने के लिए कह रहा है। इससे पुलिस और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
11 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था शाहिद
शाहिद लुंड ‘कचाय के दखो/डाकू’ के नाम से कुख्यात है। उसने पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान के पास के जिलों में कई डकैतियों को अंजाम दिया है। 11 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से वह खूंखार अपराधियों की श्रेणी में शामिल है। अब उसने अपने साथी डकैत मुहम्मद यार लुंड बलूच के चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया है। जिसे हजारों बार देखा जा चुका है। शाहिद के गिरोह की ओर से पुलिस वैन पर रॉकेट लॉन्चर से किए गए हमलों के कारण पुलिस वालों में उसके नाम का आतंक रहता है।
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से एक्टिव
शाहिद लुंड बलूच और उसका गिरोह अब टिकटॉक और फेसबुक जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय हैं। वह अपने वीडियो में लोगों से अपने चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील करता है। इससे उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ रही है। यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को 30 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
सरकार की कार्रवाई पर सवाल
पंजाब सरकार ने 40 खूंखार अपराधियों की एक सूची जारी की है, जिसमें शाहिद लुंड बलूच भी शामिल है। सरकार ने इन अपराधियों पर 25 लाख से 50 लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया है। हालांकि, कई पूर्व पुलिस अधिकारी और विशेषज्ञ मानते हैं कि सरकार द्वारा किए गए दावे केवल कागजों तक सीमित हैं। जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पंजाब के कई विशेषज्ञों का कहना है कि इस गिरोह के पास नेतृत्व या एकीकृत संगठन का अभाव है। सरकार इसका फायदा उठाकर सही रणनीति के तहत इन्हें पकड़ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान सरकार इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कैसे कदम उठाता है।