अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाकिस्तान : 2 मार्च को प्रदर्शन करेगी इमरान की पार्टी, चुनाव में गड़बड़ी का आरोप; कहा- इससे ज्यादा धांधली कभी नहीं हुई, दूसरी पार्टियां भी मदद करें

लाहौर। पाकिस्तान में चुनाव के 21 दिन बाद सरकार का फॉर्मूला बनने के बाद भी सियासी हलचल जारी है। सरकार बनाने के लिए नवाज की पार्टी PML-N और बिलावल की पार्टी PPP ने गठबंधन कर लिया है। वहीं इमरान खान की पार्टी चुनाव के दौरान धांधली के आरोप लगाती आ रही है। पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने इस धांधली के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। मंगलवार रात पार्टी के नेता उमर अयूब ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि अयूब पार्टी के महासचिव हैं और उन्हें इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है।

दूसरी पार्टियां भी प्रदर्शन में दें साथ : अयूब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयूब ने अडियाला जेल जाकर इमरान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, इमरान खान साहब ने कहा है कि 2 मार्च को पूरे पाकिस्तान में चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अयूब ने आगे कहा, पाकिस्तान के इतिहास में इतनी बड़ी धांधली कभी नहीं हुई। हम चाहते हैं कि हर वो पार्टी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले, जिसे लगता है कि इस चुनाव में उसके साथ नाइंसाफी हुई।

pakistan election news

सच और हक की लड़ाई लड़ेंगे : अयूब

अयूब ने आगे कहा कि, हम सच और हक की लड़ाई लड़ेंगे। हम कमर कस चुके हैं, कोई हमें दबा नहीं सकता। हमारे उम्मीदवारों के वोट दुनिया की आंखों के सामने चोरी किए गए और इसका विरोध किसी ने भी नहीं किया।

29 मार्च को होगा नेशनल असेंबली का सेशन

अयूब ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, 29 मार्च को नेशनल असेंबली का सेशन होगा। इस सेशन में सांसदों से अपील की गई है कि वो इसमें हिस्सा लें और शपथ भी लें।

शपथ का मामला सुलझा

बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को हुए थे। संवैधानिक तौर पर यह तय है कि चुनाव के 21 दिन के अंदर नई संसद (नेशनल असेंबली) का सत्र बुलाया जाए। इसमें नए सांसदों को शपथ दिलाई जाती है। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होता है और इसके साथ ही प्रधानमंत्री चुना जाता है।

ये भी पढ़ें – अफ्रीकी देश माली में भीषण सड़क हादसा : पुल से नीचे गिरी बस, 31 लोगों की मौत; 10 लोग घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button