अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा: पुल के खंभे से टकराई बस… खाई में गिरते ही लगी आग, 39 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस खाई में गिर गई। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा लसबेला जिले में हुआ। लासबेला असिस्टेंट कमिश्नर हमजा अंजुम के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

ये फोटो घटनास्थल की है।

कैसे हुआ हादास?

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हादसा शनिवार-रविवार की रात 2 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बस क्वेटा से कराची जा रही थी। उसी दौरान लासबेला जिले के बेला इलाके में एक जगह यू-टर्न लेते समय बस पुल के पिलर से जा टकराई और चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में करीब 48 यात्री सवार थे। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

आग लगने से बस पूरी तरह से खाक हो गई।

बस में लगी आग

बताया जा रहा है कि, खाई में गिरने के बाद बस में आग भी लग गई। दमकलकर्मी ने बताया कि, आग बहुत ही भयानक थी। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने अब तक एक महिला, एक बच्चे समेत 3 लोगों को बचाया लिया है। वहीं हादसे में कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं। ऐसे में उनकी पहचान करने के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पेरू में दर्दनाक सड़क हादसा: चट्टान से नीचे गिरी बस… 24 लोगों की मौत; 60 यात्री सवार थे

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button