
प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। वहीं जबलपुर से 220 किमी दूर पचमढ़ी हिल स्टेशन में जटाशंकर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है।
जटाशंकर गुफा में भरा पानी
पचमढ़ी में रहने वाले रमाकांत नागवंशी ने पीपुल्स अपडेट को बताया कि पिछले 4 दिनों से यहां बिना रुके भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं विश्व प्रसिद्ध जटाशंकर महादेव मंदिर व गुफा पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं।
गुफा तक तैर कर पहुंचा भक्त
बताया गया कि मंदिर के गुफा वाले भाग के काफी ऊपर तक पानी आ चुका है, वहीं ऊपरी हिस्से में केवल त्रिशूल नजर आ रहे हैं। जहां एक भक्त तैर कर जाते हुए दिखाई दिया।
#Exclusive : भारी बारिश में डूबा पचमढ़ी का #जटाशंकर_महादेव मंदिर, देखें #वीडियो#flood #HeavyRain #MPNews #Mahadev pic.twitter.com/q2g7vPoCT5
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
सीएम शिवराज भी पचमढ़ी में
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी परिवार के साथ पचमढ़ी में हैं। सीएम सोमवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे थे। सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल के साथ यहां आए हैं।

मॉनसून में और बढ़ जाती है यहां की खूबसूरती
यूं तो पचमढ़ी पूरे साल पर्यटकों से भरा हुआ होता है पर मॉनसून में यहां की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यही वजह है कि मॉनसून पसंद करने वाले लोग, भारी बारिश के बावजूद यहां पहुंचते हैं। हालांकि, यहां के कई टूरिस्ट स्पॉट जैसे बी-फॉल, जटाशंकर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Jabalpur के नर्मदा घाट हुए जलमग्न