राष्ट्रीय

बंद नहीं होगी गरीबों को फ्री राशन स्कीम, केंद्र ने दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ाई योजना

नई दिल्ली। गरीबों को मिलने वाली फ्री राशन की योजना को केंद्र सरकार ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब यह योजना दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक बैठक में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत यह फैसला लिया गया। फैसले के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि देश के गरीबों को केंद्र सरकार ने यह नए साल का तोहफा दिया है। यानी, अगले साल भी गरीबों को राशन के लिए एक रुपए भी नहीं खर्च करना होगा। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीबों को राशन देने का प्रावधान किया गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस योजना के चलते सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

अंत्योदय योजना में मिलेगा 35 किलो राशन

पीयूष गोयल ने बताया कि आगे चलकर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट ( NFSA) में गरीबों को 5 किलो प्रति व्यक्ति और अंत्योदय अन्न योजना में 35 किलो प्रति परिवार पूरी तरह से मुफ्त दिया जाएगा। इसका खर्च केंद्र सरकार पूरा करेगी।

अप्रैल 2020 में शुरू हुई थी योजना

कोरोना की पहली लहर के दौरान पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) योजना अप्रैल 2020 में शुरू की गई थी। यह पहले छह महीने के लिए शुरू हुई थी, लेकिन बाद में कोविड की कई लहरों के चलते इसकी मियाद को 7 बार बढ़ाया गया। सितंबर के अंत में इस योजना को दिसंबर 2022 (सातवां चरण) तक तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया। इस योजना के तहत हितग्राहियों को केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने 5 किलो गेहूं और चावल मुफ्त दिया जाता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button