मुंबई। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से काफी कुछ बदल गया है। इसी क्रम में फिल्मों को रिलीज करने और देखने का तरीका भी बदल गया है। दर्शकों के बीच अब ओटीटी काफी लोकप्रिय हो चुका है। हर हफ्ते इसपर कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सिरीज रिलीज हो रही हैं।
WELCOME TO EARTH
8 दिसंबर-डिज्नी हॉट स्टार
विल स्मिथ की साहसिक श्रृंखला WELCOME TO EARTH डैरेन एरोनोफ्स्की (ब्लैक स्वान एंड जैकी) द्वारा निर्मित है। इसे आप 8 दिसंबर से डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं।
आर्या 2
10 दिसंबर- डिज्नी हॉट स्टार प्लस
डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर 10 दिसंबर को ‘आर्या 2’ टेलिकास्ट की जाएगी। वेब सीरीज ‘आर्या’ में सुष्मिता सेन आर्या का लीड रोल प्ले कर रही हैं। ‘आर्या’ में चंद्रचूण सिंह, नमित दास, सिकंदर खेर, सुगंधा गर्ग और विश्वजीत प्रधान के अलावा कई स्टार्स नजर आए थे।
‘कातिल हसीनों के नाम’
10 दिसंबर-जी5
‘कातिल हसीनों के नाम’10 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी। यह एक ऐसी सीरिज है, जिसमें महिलाओं के चरित्र का वह पक्ष दिखाया गया है, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।
अरण्यक
10 दिसंबर-नेटफ्लिक्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की पहली बेव सीरीज ‘अरण्यक’ 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। विनय वाइकुल ने इसका निर्देशन किया है। इसकी कहानी एक भयानक जंगल और एक रहस्यमय शहर के बीच घूमती है। घने जंगल में बनी इस वेब सीरीज में रवीना एक स्थानीय पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं।