अन्यमनोरंजन

Oscar Awards 2022 : CODA ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, ऑस्कर से चूकी भारत की ‘Writing With Fire’

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर का आयोजन किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में युद्ध की मार झेल रहे यूक्रेन में जान गंवा चुके लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन को अपना समर्थन दें। इस साल Regna Hall, Amy Schumer, Wanda Skyes ने ऑस्कर अवॉर्ड शो को होस्ट किया।

CODA के नाम बड़ी जीत, बेस्ट पिक्चर का जीता अवॉर्ड

‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। कोडा की पूरी कास्ट को ऑस्कर में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। इस फिल्म की कहानी में चार सदस्यों वाले एक परिवार के तीन लोग बधिर हैं। चौथा किरदार गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और वह कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेता है।

बेस्ट एक्ट्रेस

The Eyes of Tammy Faye के लिए जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

विल स्मिथ बने बेस्ट एक्टर

किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते हुए स्मिथ इमोशनल हो गए। रिचर्ड विलियम्स नामक उस पिता की कहानी जिसने अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डाला था। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन और इसे लिखा है जैक बैलिन ने।

द समर ऑफ सोल को ऑस्कर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। ‘राइटिंग विद फायर’ का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। ‘राइटिंग विद फायर’ में दिखाया गया है कि एक महिला पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

राइटिंग विद फायर

Belfast को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर

Kenneth Branagh ने Belfast के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अपने नाम किया है।

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर क्रूएला के लिए Jenny Beavan को मिला है।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की मूवी Drive My Car को ऑस्कर मिला।

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर Troy Kotsur (CODA) को मिला है। 53 साल के Troy Kotsur का यह पहला ऑस्कर है। अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने लोगों को साइन लैग्वेज के जरिए संबोधित किया।

बेस्ट एनिमेटेड फीचर

बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में डिज्नी की फिल्म encanto को ऑस्कर मिला है। आपस में मिल जुलकर रहने का संदेश देती फिल्म ‘एनकान्तो’ ये भी बताती है कि असली जादू एकता में है। सब मिलजुलकर किसी लक्ष्य को हासिल करने निकलें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

अरियाना डिबोस को West Side Story के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है। यह उनका पहला नॉमिनेशन और अवॉर्ड है।

Dune फिल्म को छह श्रेणी में ऑस्कर

Dune ने 11 श्रेणियों में से अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। ड्यून के लिए ग्रेग फ़्रैसर ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता।
• बेस्ट फिल्म एडिटिंग
• बेस्ट ओरिजनल स्कोर
• बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
• बेस्ट साउंड
• बेस्ट विजुअल इफेक्ट
• बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) का अवॉर्ड किसे मिला?

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) का ऑस्कर अवॉर्ड द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल को मिला है। बेस्ट शॉर्ट (एनिमेशन) का अवॉर्ड The Windshield Wiper को और शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) का अकादमी अवॉर्ड द लॉन्ग गुड बाय को मिला है।

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज

संबंधित खबरें...

Back to top button