भोपालमध्य प्रदेश

MP में स्कूल शिक्षा विभाग ने वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति के आदेश जारी किए

मध्यप्रदेश में काफी समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने वेटिंग लिस्ट वाले वर्ग 1 के 853 और वर्ग दो के 923 कैंडिडेट्स की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें – सागर में तेल गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास के घर खाली कराए

OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं

इस मामले में उम्मीदवारों का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग में वेटिंग कैंडिडेट्स की सूची जारी कर दी है। यह सूची सिर्फ सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 8627 में से 1776 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दे दी है। अभी भी करीब 6,851 पद बाकी हैं। OBC वर्ग के किसी भी अभ्यर्थियों को इस सूची में नियुक्ति नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें – MP में जमकर चढ़ा पारा, इंदौर में रात का तापमान सबसे गर्म; इन जिलों में लू चलने का अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button