
ग्वालियर में फूलबाग से सेवानगर तक सड़क चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न करने वाले मकानों की तुड़ाई की जा रही है। निगम के अमले ने आज किलागेट पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, वैसे ही जेसीबी के सामने आप और कांग्रेसी नेता आ गए। उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने नेताओं की गिरफ्तारी भी की है।
निगम ने जारी किए थे नोटिस
दरअसल, जेसीबी से की जा रही मकानों की तोड़फोड़ से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने घरों को जल्दी से जल्दी तोड़ने में लगे हुए है। निगम ने दूसरे चरण में अतिक्रमण हटाने के लिए किलागेट से लेकर सेवानगर के बीच में 244 संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी किए थे। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए समय सीमा भी दी थी।
#ग्वालियर: किलागेट पर प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई के दौरान #आप का विरोध प्रदर्शन, नेताओं की गिरफ़्तारी।#AamAadmiParty @Dial100_MP #Encroachment #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/soBm5XXIGG
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2022
आप और कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध
समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो शनिवार दोपहर को निगम का अमला पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंच गया। जैसे ही अमले ने एक दुकान को तोड़ने के लिए जेसीबी चलाई, वैसे ही जेसीबी के सामने कांग्रेस नेता आ गए और सड़क पर बैठ गए। ऐसे में जेसीबी को रोकना पड़ा। हालांकि, इससे पहले तोड़फोड़ का विरोध आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
केंद्रीय मंत्री ने काटा था दुकान का फीता…
किलागेट से लेकर सेवानगर रोड पर निगम की कार्रवाई के विरोध में लोगों ने अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है। इस दौरान तकरीबन पूरा बाजार ही बंद था और किसी तरह का कारोबार नहीं हो रहा था। किलागेट के पास एक भाजपा कार्यकर्ता की दुकान है। इस दुकान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने फीता काटकर किया था, लेकिन अतिक्रमण में होने की वजह से निगम की जेसीबी इसे भी तोड़ने के लिए पहुंच गईं।
ये भी पढ़ें: मुरलीधर राव का अजीबो गरीब बयान, सिंधिया के समर्थकों को बताया विभीषण, देखें VIDEO