अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरमनोरंजन

ओपेनहाइमर ने जीते 5 अवॉर्ड्स, बेस्ट डायरेक्टर बने क्रिस्टोफर

गोल्डन ग्लोब्स 2024 : अमेरिका में आयोजित हुआ भव्य समारोह, टीवी सीरीज ‘सक्सेशन’ की रही धूम

लॉस एंजिल्स। दुनियाभर के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024’ का 81वां एडिशन रविवार को कैलिफोर्निया में हुआ। डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ को 5 कैटेगरी में अवॉर्ड मिला, जिसमें बेस्ट एक्टरड्रा मा सिलियन मर्फी, बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए रॉबर्ट डाउनी, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए लुडविग गोरानसन और सर्वश्रेष्ठ पिक्चरड्रा मा का पुरस्कार शामिल है।

बार्बी ने जीता पहला गोल्डन ग्लोब

वहीं मार्गोट रॉबी की ‘बार्बी’ ने बॉक्स- ऑफिस पर सफलता के लिए पहला गोल्डन ग्लोब जीता और गायक बिली इलिश और उनके भाई फिनीस ओ’कोनेल को भी ‘बार्बी’ के गीत ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए गोल्डन ग्लोब मिला। एचबीओ की टीवी सीरीज सक्सेशन ने ड्रामा कैटगरी में बेस्ट टीवी शो सहित कुल चार अवॉर्ड जीते।

जानिए किसे-किस कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड

  • बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशनपिक्चर: लिली ग्लैडस्टोन, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा: सिलियन मर्फी
  • बेस्ट फिल्म: ओपेनहाइमर
  • बेस्ट डायरेक्टर: क्रिस्टोफर नोलन,ओपेनहाइमर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन
  • बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर: दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर्स के लिए
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन: मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी: रिकी गेरवाइस
  • बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज: एनाटॉमी ऑफ द फॉल
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी: अयो एडेबिर -द बियर
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचीवमेंट अवॉर्ड: बार्बी
  • ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर का अवॉर्ड: लुडविग गोरानसन, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट एक्टर इन ड्रामा: ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन: बीफ
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी: द बियर
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा: ‘सक्सेशन’ के लिए सारा स्नूक।

संबंधित खबरें...

Back to top button