
झाबुआ में डीजे पर प्रतिबंध के खिलाफ बुधवार को डीजे संचालकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नाराज संचालकों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
डीजे बैन के खिलाफ प्रदर्शन
डीजे संचालकों का कहना है कि प्रशासन ने जिले में सभी कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिससे उनका रोजगार ठप हो गया है। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा।
करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात
स्थिति बिगड़ते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नाराज भीड़ ने पथराव कर दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ।
प्रशासन और डीजे संचालकों के बीच होगी बातचीत
झाबुआ एएसपी ने बताया कि डीजे पर प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार लगाया गया है, और प्रशासन इसका पालन करने के लिए बाध्य है। हालांकि, डीजे संचालकों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही है।
एएसपी ने कहा-
“डीजे को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, हम उनका पालन कर रहे हैं। हम इसके खिलाफ नहीं जा सकते। कल (गुरुवार) को डीजे संचालकों के 10 प्रतिनिधि मंडल प्रशासन से चर्चा करने आएंगे, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।”
‘रोजगार पर संकट, परिवार चलाना मुश्किल’ – डीजे संचालक
डीजे संचालक राजू मेड़ा ने बताया कि शादी, पार्टी और अन्य आयोजनों में डीजे प्रतिबंधित होने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि शादी सीजन में आमतौर पर अच्छी कमाई होती थी, लेकिन अब प्रतिबंध की वजह से ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं।
डीजे सेटअप के लिए लाखों का कर्ज
वहीं, गजेन्द्र मुनिया ने बताया कि डीजे सेटअप खरीदने के लिए लाखों का कर्ज लिया था, जिसे अब चुका पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमने 25 से 30 लाख रुपये में डीजे खरीदा था, लेकिन अब इससे कमाई नहीं हो रही। ऐसे में परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए हमें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा।”
ये भी पढ़ें- उज्जैन में हार्ट अटैक से मौत! डेयरी पर खड़ा शख्स अचानक गिरा और नहीं उठा, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
One Comment