ताजा खबरराष्ट्रीय

IAF Plane Crash : पश्चिम बंगाल में वायुसेना का ट्रेनर जेट क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

कलाईकुंडा। भारतीय वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए। विमान के हादसे की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पैराशूट की मदद से बचे पायलट

जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का एक हॉक ट्रेनर विमान दुर्घटना का शिकार हुआ, जिसमें पायलट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहे थे। घटना में मंगलवार दोपहर करीब 3:35 बजे की है। जब ट्रेनी जेट डायसा इलाके में एक धान के खेत में गिर गया। इसमें मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। वायुसेना के पायलट पैराशूट की मदद से बचे।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

वायुसेना ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। X पर की गई पोस्ट के मुताबिक वायुसेना ने कहा कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस विमान का इस्तेमाल ट्रेनी पायलट्स की फ्लाईंग और आर्म्स ट्रेनिंग के लिए किया जाता है।

पहले भी हुआ था हादसा

दिसंबर 2023 में तेलंगाना के मेडक जिले में भी भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई थी। ये हादसा डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी के पास हुआ था। इसमें एक कैडेट पायलट और ट्रेनर था। वहीं बीते साल जून में भी IAF का एक किरण ट्रेनर विमान क्रैश हुआ था। ये हादसा कर्नाटक के चामराजनगर में हुआ था। गनीमत ये रही कि पैराशूट की वजह से इसमें मौजूद दोनों पायलट ने अपनी जान बचा ली थी। मई आखिर में भी लड़ाकू विमान मिग-21 हादसे का शिकार हुआ था। ये हादसा राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था।

ये भी पढ़ें- थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बनाने वाली Mahindra अब भारतीय वायुसेना के लिए बनाएगी विमान, ब्राजील की कंपनी के साथ समझौता

संबंधित खबरें...

Back to top button