ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Bhind News : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक की मौत, दो दर्जन घायल

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण एक महिला की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। सभी सवारी छानगांव में एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

6 यात्री गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार बुधवार को हुए इस हादसे में लगभग 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भेजा गया है और शेष घायलों को प्राथमिक उपचार दबोह के अस्पताल में दिया गया।

त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

सूत्रों ने कहा कि लहार तहसील के जमुहा गांव के एक समाज विशेष के कुछ लोग एक ट्रैक्टरमें लगी दो ट्रॉलियों में सवार होकर छानगांव में एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दबोह के पास ट्रेक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 35 साल पहले मृत हुई महिला की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे परिजन

संबंधित खबरें...

Back to top button