
मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक फिल्म सेट पर लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सेट एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म के लिए तैयार किया गया था। 32 साल के शख्स को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। कूपर अस्पताल से डॉक्टर सदाफुले ने उसकी मौत की पुष्टि की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स को आग की वजह से लगभग 24 करोड़ का नुकसान हुआ है।
कैसे लगी आग?
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी, वहां चित्रकूट स्टूडियो के दो फिल्मों के सेट थे। ये दोनों सेट राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म और फिल्मकार लव रंजन की अनाम फिल्म के थे। इन दोनों ही सेटों पर प्री लाईटिंग का काम चल रहा था। हादसे में एक मजदूर की जान चली गई, जो सेट पर फायर सेफ्टी का काम करता था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूद क्रोमा और LED लाइट पर सबसे पहले आग लगी थी। इसके बाद पूरा सेट आग की चपेट में आ गया।
मेकर्स को हुआ नुकसान
रणबीर और श्रद्धा कपूर सेट जल्द ही इस सेट पर शूटिंग करने वाले थे, लेकिन लेवेल-2 फायर की वजह से शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की वजह से मेकर्स का करीब 24 करोड़ का नुकसान हो गया है।
“लव रंजन को इस सेट पर फिल्म के सबसे बड़े सॉन्ग्स में से एक को पूरा करना था। गाने का हिस्सा 400 डांसर होने वाले थे। उन्होंने गाने के कुछ हिस्से को श्रद्धा कपूर के साथ पहले ही शूट कर लिया था, जो उनका इंट्रोडक्शन सॉन्ग था। वह बीमार पड़ गईं और शूटिंग को रोकना पड़ा, जबकि रणबीर कपूर को उनकी ‘शमशेरा’रिलीज में शामिल होना था।”
ये भी पढ़ें- मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लगी भीषण आग, देखें Video
आखिर क्यों सेट्स पर ऐसे आग लग रही है…
घटना पर फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीई) ने दुख जताया है। उनका कहना है कि, हमने राज्य सरकार और महापालिका को बार-बार पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म सेट पर आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कुछ नियम बनाए जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
फायर ब्रिगेड और पुलिस द्वारा ऑडिट किया जाना चाहिए। फेडरेशन के लोगों को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि आखिर क्यों सेट्स पर ऐसे आग लग रही है और किन कारणों से ऐसा हो रहा है।