ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

सलमान को धमकी देने वाला युवक राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर

मुंबई। अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा ई मेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बांद्रा थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा है। उसे मुंबई लाया जा रहा है।

बांद्रा थाने की पुलिस ने दर्ज की थी FIR

बांद्रा थाने में सलमान के मिलने वाले प्रशांत गुंजालकर ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, गुंजालकर अक्सर सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हैं और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक जब गुंजालकर हाल में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के कार्यालय में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि ‘रोहित गर्ग’ नामक आईडी से एक ईमेल मिला। ईमेल भेजने वाले ने हिंदी में लिखा था- ‘गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) मामले को बंद करने के लिए सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते थे।अगली बार, झटका देखने को मिलेगा।’

यह भी पढ़ें भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड, वाराणसी के एक होटल में मिला शव, सुसाइड से पहले लाइव वीडियो में रोती दिखीं

टेक्निकल जांच के बाद पकड़ा आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत तकनीकी जांच के बाद पुलिस को आरोपी व्यक्ति के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम राजस्थान भेजी गई और उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक हमारी टीम अभिनेता को धमकी देने के मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

संबंधित खबर सलमान खान को मिला धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर दर्ज किया केस

संबंधित खबरें...

Back to top button