
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में डेढ़ साल के मासूम के जहर खाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद गंभीर हालत में परिजन मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें- छतरपुर : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौत; विदेश महिला सहित दो घायल
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, टीकाराम कुशवाहा ने अपने डेढ़ साल के बच्चे जुगल कुशवाहा को खेत पर काम करते समय मेढ़ पर छोड़ गया था। बताया जा रहा है कि बच्चे ने खेलते समय कीटनाशक की खाली बोतल को चाट लिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।
ये भी पढ़ें- छतरपुर : ट्राले में घुसी तेज रफ्तार एंबुलेंस, बाल-बाल बचा ड्राइवर