भोपालमध्य प्रदेश

भोपालियों वाले बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- मेरा Video एडिट करके किया पेश, भोपाल यानी ‘मैं’

भोपाल। चित्र भारती फिल्‍मोत्‍सव में शुक्रवार को कश्मीर द फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अक्षय कुमार शामिल हुए। विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए होमोसेक्सुअल बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वीडियो एडिट करके पेश किया है, उसके फैक्ट को जानना होगा। आज भोपाल का मतलब विवेक अग्निहोत्री है।

ये भी पढ़ें: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का पुराना Video Viral, भोपालियों को लेकर कही बात पर मचा बवाल

वीडियो के फैक्ट को पहचानना होगा

विवेक अग्निहोत्री ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वह भोपाल में थे, उसी समय उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू के इस वीडियो में वे भोपालवासियों को होमो सेक्सुअल कहते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। पहले उसके फैक्ट को पहचानना होगा। वीडियो को कांट-छांट कर पेश किया है। उस जमाने में भोपाल का मतलब वही था। आज भोपाल का मतलब विवेक अग्निहोत्री है। उन्होंने कहा कि यह पुराना वीडियो इसलिए वायरल किया गया है ताकि कश्मीर का सच किसी के सामने नहीं आए।

भोपाल मां की गोद जैसा लगता है: अग्निहोत्री

डायरेक्टर अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे भोपाल आकर लगता है कि मैं मां की गोद में आ गया हूं। उन्हें देखकर बालीवुड के लोगों को यकीन नहीं होता था कि वे भोपाल से हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं मुंबई में एक बड़े मशहूर प्रोड्यूसर के पास फिल्म बनाने को लेकर गया और भोपाल की लोकेशन के बारे में बताया तो उन्होंने कहा था कि वही भोपाल जिसे सूरमा भोपाली और पान-गुटखा खाने वालों के नाम से जाना जाता है। उस समय मुझे यह बात सुनकर बड़ी तकलीफ हुई थी। आज इस बात का संतोष है कि अब भोपाल देश की शान बन गया है। अब इस फिल्म के कारण भोपाल की एक अगल छवि बनी है।अब बालीवुड में भोपाल को लेकर लोगों का नजरिया बदला है।

70 साल भारत को ऐसे प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा थी : अक्षय कुमार

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल समारोह को संबोधित किया। अक्षय ने कहा कि इस देश ने 70 साल एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कारण आज इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरुकता आई है। इस अवसर पर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, पर्यटन व संस्‍कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश भी उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button