
राकेश भारती-ग्वालियर। पर्यावरण सुधार के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधरोपण कराने के लिए ऊर्जा विभाग रोल मॉडल बनने जा रहा है। दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर ऊर्जा विभाग के लगभग 80 हजार से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी एक-एक पौधा रोपेंगे। ये पौधरोपण वे विभागीय कार्यालय, खुली जमीनों व घरों पर कर सकेंगे। मध्यप्रदेश में पावर मैनेजमेंट कं.लि., मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कं.लि., मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कं.लि., मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लि., मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लि., मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कं. लि. इस पहल में शामिल होंगी। इन कंपनियों में लगभग 40 हजार से ज्यादा आउटसोर्स, 34 हजार नियमित व 7 हजार संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनको बारिश शुरू होने के साथ ही पौधरोपण का प्लान कंपनी, जोन व मंडल के अनुसार मिलेगा।
प्लानिंग में जुटे अधिकारी
जानकारों की मानें तो ऊर्जा मंत्री के निर्देश मिलते ही आसपास रहने वाले वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधरोपण के लिए प्लानिंग शुरू कर दी गई है। इसी के चलते पौधों की खरीद व पौधे रोपने के लिए उपयुक्त जगह सहित अन्य तैयारियों की प्लानिंग की जा रही है।
विभागीय कार्यालय परिसरों में रिक्त पड़ी भूमि सहित अन्य स्थानों पर फलदार पौधे रोपने की तैयारी है । यह कार्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के हाथों से करवाया जाएगा। -प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन