
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले स्थित ओंकारेश्वर ज्तोतिर्लिंग मंदिर के पास सोमवार को हादसा हो गया। नर्मदा नदी में नाव पलट गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालु डूब गए। 5 श्रद्धालुओं को बचाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के मुताबिक, डूबने वालों में एक बालक को निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके पिता की खोज जारी है।
नाव का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
गुजरात के श्रद्धालु नर्मदा स्नान एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन करने ओंकारेश्वर पहुंचे थे। नर्मदा स्नान करने के बाद नाव से सभी श्रद्धालु नर्मदा पार कर रहे थे, इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नर्मदा नदी में पलट गई। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन गोताखोरों को लेकर डूबे हुए लोगों को खोजने में लग गया है।
#ओंकारेश्वर : #नर्मदा_नदी में नाव पलटी, 3 लोग डूबे। 5 लोगों को बचा लिया गया, नर्मदा स्नान करने के बाद नाव से नर्मदा नदी पार कर रहे थे सभी। #पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।#Omkareshwar @MPPoliceDeptt @DM_Khandwa@MPTourism #OmkareshwarTemple #Boat… pic.twitter.com/fO1o0h8d98
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 15, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)