
खंडवा। जिले के ओंकारेश्वर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बांध से अचानक पानी छोड़ने की वजह से नर्मदा स्नान कर रहे 15 से अधिक श्रद्धालु फंस गए। सभी नदी में पानी बढ़ने और तेज बहाव देखकर घबरा गए। मदद के लिए चिल्लाने लगे। किनारे पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों को इसकी सूचना दी। इसके बाद रस्सियों के सहारे सभी का रेस्क्यू कर लिया गया।
चट्टानों पर कर रहे थे स्नान
टीआई बलजीत सिंह बिसेन के मुताबिक, महाराष्ट्र के श्रद्धालु नर्मदा में चट्टानों पर जाकर स्नान कर रहे थे। पानी का बहाव आने के कारण सभी चट्टानों के बीच फंस गए। स्थानीय तैराकों ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
#खंडवा : #ओंकारेश्वर में बांध से अचानक पानी छोड़ने के कारण #नर्मदा_नदी में 15 से अधिक #श्रद्धालु फंस गए। #गोताखोरों ने रस्सियों के सहारे सभी का #रेस्क्यू किया।#PeoplesUPdate #Omkareshwar #Narmadariver #RESCUE pic.twitter.com/RU9cAjDdjh
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 9, 2023
सायरन बजाकर किया था अलर्ट
इधर, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहां की रोज की तरह एनएचडीसी द्वारा बिजली उत्पादन के लिए तीन से चार टरबाइन सुबह शुरू की गई थी। इससे पहले लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया। नर्मदा में नहाने वालों को पानी से बाहर आने के लिए लोगों ने कहा, लेकिन कुछ युवक नहीं माने। टरबाइन से पानी छोड़ने पर लेवल धीरे-धीरे बढ़ता है। अचानक पानी बढ़ने जैसी कोई बात नहीं है।
(इनपुट-हेमंत नागले)