कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

नए कोरोना वेरिएंट को लेकर PM मोदी की इमरजेंसी मीटिंग, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में छूट की फिर से होगी समीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ दो घंटे तक समीक्षा बैठक की। पीएम ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर हमें अभी से अलर्ट होने की जरूरत है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में दी जा रही छूट की फिर से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी करने को कहा है।

राज्य सरकारों के साथ काम करें अधिकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय अधिकारियों को राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नए वैरिएंट की पहचान के लिए राज्य से जिला स्तर पर जागरूकता सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की गहन निगरानी और जांच जारी रहनी चाहिए।

नए वेरिएंट को लेकर मोदी की हिदायतें

नए वैरिएंट के लिए हमें अभी से तैयारी की जरूरत। लोगों को और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पालन सही तरह से किया जाए। जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कंटेनमेंट जैसी सख्ती जारी रखी जाए। अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की योजना की समीक्षा की जाए। राज्यों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि जिन्हें पहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर दे दी जाए। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।

12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है। भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, हांगकांग और बोत्सवाना सहित 12 देशों के नाम जारी किए हैं, जहां से आने वाले हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इन सभी यात्रियों को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

अभी तक कहां-कितने केस मिले हैं?

  • सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट के केस मिले थे। वहां अब तक इस वैरिएंट से 77 लोग इंफेक्ट हो गए हैं। बोत्सवाना में भी 4 लोग इस वैरिएंट से इंफेक्टेड मिले हैं। चिंता वाली बात ये है कि बोत्सवाना में पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
  • साथ ही हॉन्ग कॉन्ग में भी इस नए वैरिएंट के 2 केस मिले हैं। फिलहाल दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी की जा रही है।
  • इजराइल में भी इस वैरिएंट से इंफेक्टेड एक केस की पुष्टि हुई है। इंफेक्टेड व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी से लौटा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button