भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगा दी गई हैं। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में संक्रमित मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,987 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के ज्यादा केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हो गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 108 और दिल्ली में 79 ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। हालांकि ओमिक्रॉन के 422 मरीजों में से 130 मरीज रिकवर हो गए हैं।
देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं। ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #OmicronVariant pic.twitter.com/oMPAJHTYwO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2021
24 घंटे में कोरोना से 162 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 86 हजार 802 हो गई है। बता दें कि 24 घंटे में 162 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 7,091 मरीज ठीक हुए हैं।
India reports 6,987 new #COVID19 cases, 7,091 recoveries, and 162 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 76,766
Total recoveries: 3,42,30,354
Death toll: 4,79,682Total number of #Omicron cases 422
Total Vaccination: 141.37 cr pic.twitter.com/fpbfcTI9dg
— ANI (@ANI) December 26, 2021
ठाणे में कोरोना के 203 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,050 हो गई है। बता दें कि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,605 हो गई है।