राष्ट्रीय

देश में ओमिक्रॉन केस बढ़कर हुए 422, 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले

भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगा दी गई हैं। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में संक्रमित मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,987 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हो गई है। बता दें कि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 108 और दिल्ली में 79 ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। हालांकि ओमिक्रॉन के 422 मरीजों में से 130 मरीज रिकवर हो गए हैं।

24 घंटे में कोरोना से 162 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 86 हजार 802 हो गई है। बता दें कि 24 घंटे में 162 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 7,091 मरीज ठीक हुए हैं।

ठाणे में कोरोना के 203 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,72,050 हो गई है। बता दें कि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,605 हो गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button