
शहडोल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जादू-टोना शक में एक आदिवासी वृद्ध महिला को एक युवती ने सड़क पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने आज तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया है।
#शहडोल : जादू-टोने के शक में एक #आदिवासी_वृद्ध_महिला को सड़क पर पटक-पटक कर #बेरहमी से #पीटा। जिले के केशवाहि क्षेत्र का मामला, #वायरल हुआ घटना का VIDEO || #ShahdolPolice #tribalwoman #incident #viralvideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OLDGDBhsRv
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 13, 2023
पुलिस ने जांच में लिया मामला
पुलिस के अनुसार, केशवाही कस्बे में रिन्की सोनी, संतोषी सोनी और सरिता सोनी ने जादू टोना के शक में 55 वर्षीय वृद्ध निराशा अगरिया को मंगलवार को उसके घर से खींचकर सड़क में सरेआम जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट का एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर चला दिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और पीड़ित वृद्ध महिला की शिकायत पर मारपीट करने वाली तीनों महिलाओं के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सतना में यात्री बस खेत में घुसी, एक दर्जन लोग घायल
सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर एक खेत में जा घुसी, जिससे उसमें सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा कि तेज रफ्तार यात्री बस झिंगोदर से सतना जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर उरदान गांव के पास खेतों में जा घुसी। दुर्घटना में बस सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : मुर्गा-मुर्गी के विवाद में जानलेवा हमला, युवक को चाकू मारकर किया घायल, देखें VIDEO