
भुवनेश्वर। पढ़ाई के प्रेशर में आकर स्टूडेंट्स के सुसाइड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ओडिशा के अलग-अलग जिलों से दो घटनाएं सामने आई हैं। जहां पढ़ाई के दबाव के कारण दो स्टूडेंट्स ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आत्महत्या की ये घटनाएं ऐसे वक्त हुई हैं, जब 10वीं और 12वीं के एग्जाम नजदीक आ रहे हैं। वहीं, पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।
पहला मामला…
पहला मामला ओडिशा के गंजाम जिले के बरहामपुर के बैद्यनाथपुर इलाके का है। जहां 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बरहामपुर के नीलकंठेश्वर शिशु मंदिर के 12वीं कक्षा के छात्र को खलीकोट कॉलेज में भौतिकशास्त्र की परीक्षा के दौरान गुरुवार को कथित तौर पर नकल करते पकड़ा था।
दूसरा मामला…
दूसरा मामला 10वीं कक्षा के छात्र ने भद्रक जिले के जहांगीर सासन गांव में खुदकुशी कर ली। वहीं, छात्र अपनी मौसी के घर पर रह कर एग्जाम की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को उसका अंग्रेजी का एग्जाम था। परिजनों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले उसका शव फंदे से लटका मिला। छात्र मयूरभंज जिले का रहने वाला था। लोगों को संदेह है कि आत्महत्या का कारण परीक्षा का तनाव हो सकता है।
जबकि, मृतक के रिश्तेदार माधवानंद मिश्रा का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि उसने परीक्षा के तनाव में आकर जान दी है। उसे एक लड़की का मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था कि वह मरने वाली है। जब उससे मैसेज के बारे में पूछा गया, तो उसने टाल दिया और मैसेज को फोन से डिलीट कर दिया।
ये भी पढ़ें-‘हेलो पापा! मेरा अपहरण हुआ है, मुझे बचाओ…’ सावधान! साइबर ठगी का नया तरीका, जल्दबाजी खाली करा सकती है अकाउंट