क्रिकेटखेलताजा खबर

NZ vs PAK : न्यूजीलैंड ने ब्रेसवेल को बनाया कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए माइकल ब्रेसवेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप की तैयारियों के मद्देनजर यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है।

ब्रेसवेल को मिला कप्तानी का मौका

ब्रेसवेल, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को पहुंचाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं, नियमित सफेद गेंद कप्तान मिच सेंटनर की जगह लेंगे। उनके लिए यह घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड की कप्तानी करने का पहला अवसर होगा। इससे पहले वे पाकिस्तान दौरे पर सफेद गेंद टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

टीम में ईश सोढ़ी की वापसी

न्यूजीलैंड टीम में अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विल ओ‘रूर्के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि मैट हेनरी फिटनेस आकलन के बाद अंतिम दो मैचों में खेलेंगे।

ब्रेसवेल की प्रतिक्रिया

टीम की कप्तानी मिलने पर ब्रेसवेल ने कहा, “अपने देश की कप्तानी करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने पिछले वर्ष पाकिस्तान में टीम की कप्तानी का आनंद लिया था और इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी अच्छी बात है। मिच सेंटनर ने बेहतरीन काम किया है, और मेरा ध्यान उनके अच्छे कार्य को आगे बढ़ाने तथा टीम के लिए सकारात्मक माहौल बनाने पर रहेगा।”

टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (केवल गेम 4 और 5), मिच हे, मैट हेनरी (केवल गेम 4 और 5), काइल जैमीसन (केवल गेम 1, 2 और 3), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रुरके (केवल गेम 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

टी-20 सीरीज के लिए शेड्यूल

  • पहला टी-20: 16 मार्च, रविवार – हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • दूसरा टी-20: 18 मार्च, मंगलवार – यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल, डुनेडिन
  • तीसरा टी-20: 21 मार्च, शुक्रवार – ईडन पार्क, ऑकलैंड
  • चौथा टी-20: 23 मार्च, रविवार – बे ओवल, टॉरंगा
  • पांचवां टी-20: 25 मार्च, बुधवार – स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन

संबंधित खबरें...

Back to top button