ताजा खबरव्यापार जगत

Nvidia बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी, Microsoft और Apple को पछाड़ा, 3.34 ट्रिलियन डॉलर हुआ मार्केट कैप

बिजनेस डेस्क। अमेरिका की एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। इसने टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और एप्पल (Apple) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। एनवीडिया की चिप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बाजार में कमाल कर रही है और इसके कारण कंपनी टॉप स्पॉट पर आ गई। मंगलवार को एनवीडिया के शेयरों में काफी उछाल आया, जिससे ये दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

3.34 ट्रिलियन डॉलर हुआ मार्केट कैप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनवीडिया कंपनी के शेयरों में 3.5 फीसदी तेजी आई और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3.34 ट्रिलियन डॉलर (करीब 278 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया। माइक्रोसॉफ्ट 3.32 ट्रिलियन डॉलर (करीब 276 लाख करोड़) के साथ अब दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल 3.27 ट्रिलियन डॉलर (करीब 274 लाख करोड़) के साथ तीसरे नंबर पर है। एनवीडिया के शेयरों में इस साल 174 फीसदी तेजी आई है जबकि पिछले साल यह 239 फीसदी चढ़ा था। साल की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 262% और प्रॉफिट में 462% की तेजी आई।

AI चिप की डिमांड बढ़ने से मिला फायदा

दरअसल, AI चिप की डिमांड में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा सेंटा क्लारा हेडक्वार्टर वाली कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) को हुआ है। दुनिया में एआई चिप की बिक्री में एनवीडिया की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। यही वजह है कि दुनिया के एनालिस्ट्स को लगता है कि कंपनी का शेयर अभी और ऊपर जा सकता है। कंपनी का मार्केट वैल्यू केवल नौ महीनों में 1 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर हो गया। जबकि जून में 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में केवल तीन महीने लगे।

एडवांस्ड एआई चिप प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी Nvidia

कुछ दिन पहले ही Nvidia ने आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple को पीछे छोड़ दिया था और दूसरे स्थान पर आ गई थी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग ने हाल में कहा था कि एनवीडिया साल 2026 में अपना सबसे एडवांस्ड एआई चिप प्लेटफॉर्म Rubin लॉन्च करेगी। यह Blackwell का स्थान लेगा जो डेटा सेंटर्स को चिप सप्लाई करता है। इसे मार्च में लॉन्च किया गया था और तब कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे पावरफुल चिप बताया था।

ये हैं दुनिया की टॉप मूल्यवान कंपनियां

  • एनविडिया 3.335 ट्रिलियन डॉलर
  • माइक्रोसॉफट 3.317 ट्रिलियन डॉलर
  • एप्पल 3.285 ट्रिलियन डॉलर
  • अल्फाबेट 2.170 ट्रिलियन डॉलर
  • अमेजन 1.902 ट्रिलियन डॉलर
  • सऊदी अरामको 1.787 ट्रिलियन डॉलर
  • मेटा 1.266 ट्रिलियन डॉलर

संबंधित खबरें...

Back to top button