बॉलीवुडमनोरंजन

नुसरत भरूचा की ‘छोरी’ का टीजर आया सामने, भूतों के सुनसान गांव में पहुंची एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘छोरी’ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म छोरी (Chhorii) एक हॉरर मूवी है, जो कि अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। विशाल फ्यूरिया के डायरेक्शन में बनी इस हॉरर फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जैस, सौरभ गोयल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म टी-सीरीज, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस ने प्रोड्यूस किया है।

नुसरत ने शेयर किया टीजर

नुसरत ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “डर आपका सबसे अच्छा नया दोस्त बनने वाला है। छोरी का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म 26 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आने के लिए तैयार है।”

डरी सहमी सी नजर आईं नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा अपने फर्स्ट लुक में प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर डर दिखाई दे रहा है और वो बड़ी-बड़ी घासों के बीच जंगल या खेत में खड़ी हैं और काफी डरी सहमी सी हैं। इस पोस्टर में सबसे खास बात ये है कि वो एक तालाब के सामने खड़ी हैं और तालाब में उनकी परछाई के साथ-साथ तीन और बच्चों की परछाई नजर आ रही है। यह एक हॉरर फिल्म है और नुसरत अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं।

सुनसान गांव में पहुंची अभिनेत्री

छोरी के टीजर में दिखाया गया है कि नुसरत किसी के डर से अपना घर छोड़कर भाग रही हैं। वो ऐसी जगह की तलाश में है जहां वो शख्स उनका पीछा न कर सके। लेकिन नुसरत एक ऐसे गांव में पहुंच जाती हैं जो बिलकुल सुनसान है और वहां पर भूतों का साया है। उन्हें वहां कई लोग तो दिखाई देते हैं, लेकिन उनका व्यवहार थोड़ा अजीब लग रहा है। उन्हें ऐसा लगता है कि वो जो भी अपने आसपास देख रही हैं वो केवल उनका भ्रम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button