
भोपाल। मध्य प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर्स की हड़ताल खत्म हो गई है। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और से मुलाकात कर चर्चा की। इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है। आज से ही सभी नर्सिंग ऑफिसर पुनः अपने काम पर लौटेंगे।
10 सूत्रीय मांगों को लेकर बनाई जाएगी समिति
चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 10 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर समिति बनाई जाएगी, जिसमें एसोसिएशन के लोगों को जगह मिलेगी। वहीं दो मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाएंगे और विभाग अनुशंसा करेगा। शेष 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधकारियों से बातचीत कर उस पर सहमति बनी है।
#भोपाल : #नर्सिंग_ऑफिसर्स की #हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री #डॉ_प्रभुराम_चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री #विश्वास_कैलाश_सारंग से की मुलाकात, 10 सूत्रीय #मांगों को लेकर बनाई जाएगी #समिति, आज से ही काम पर लौटेगा #नर्सिंग_स्टाफ, देखें VIDEO | #Bhopal #Nursingofficers #strike… pic.twitter.com/TvUOaat83n
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) July 16, 2023
पदाधिकारियों ने सीएम से की थी मुलाकाल
बता दें कि करीब 7 दिन बाद नर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल खत्म की है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। इसके बाद रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से चर्चा की गई, जिसके यह फैसला लिया गया। बता दें कि ये हड़ताल सोमवार से जारी थी।