
उज्जैन। हड़ताल पर चल रही नर्सिंग ऑफिसर्स ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर टावर चौक पर प्रदर्शन किया। वहीं नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी है।
10 जुलाई से जारी है हड़ताल
मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत हजारों नर्स पिछले 2 सालों से सेकंड पे ग्रेट, प्रमोशन और ओल्ड पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगे मंजूर नहीं की। इससे नाराज नर्सिंग स्टाफ ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन शुरू किया है। जिसके तहत पिछली 10 जुलाई से काम बंद हड़ताल की जा रही है।
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने निकाली रैली
वहीं आज नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने जिला अस्पताल से विशाल रैली निकाली और टावर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार रेखा सचदेवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
#उज्जैन : #नर्सिंग_ऑफिसर्स की हड़ताल जारी, मांगों को लेकर निकाली रैली और टावर चौक पर किया प्रदर्शन, नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित, देखें #VIDEO @CMMadhyaPradesh @DrPRChoudhary @healthminmp @NURSING52267954 #Nurse #Strike #Ujjain #MPNews… pic.twitter.com/KJqRC16qcp
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
इधर, नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी है। हालांकि, प्रशासन द्वारा ट्रेनी नर्सों और निजी अस्पताल से स्टाफ बुलाकर काम चलाया जा रहा है। नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि जब तक मांगे मंजूर नहीं होंगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: VIDEO : उज्जैन में महाकाल लोक के बाहर बवाल, महिलाओं में जमकर चले लाठी-डंडे; एक युवक चाकू लगने से घायल