ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्सेस का दिखा अनोखा अंदाज; राजपूती पोशाक, पैठणी साड़ी में की रैंप वॉक

ट्रेंड नर्सेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 16 सेवानिवृत्त नर्सों का सम्मान

नर्सेस को हम अक्सर ड्यूटी यूनिफॉर्म में ही देखते हैं, लेकिन गुरुवार को नर्सेस का एक अलग ही लुक देखने को मिला। अपने काम से समय निकालकर उन्होंने खूब सज-धज कर ट्रेडिशनल ड्रेस में रैंप वॉक की तो देखने वालों ने जमकर तालियों से उनका अभिवादन किया। इस दौरान नर्सेस के चेहरों की खुशी भी देखते बन रही थी क्योंकि रूटीन से हटकर उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इस मौके पर कोई राजपूती पोशाक पहने रैंप वॉक करती दिखीं तो कोई असमिया लुक में नजर आई। मौका था, भोपाल सहित नर्मदापुरम्, इंदौर, जबलपुर, बुरहानपुर के अस्पतालों में कार्यरत ट्रेंड नर्सेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया(मप्र) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस माह 2024 के आयोजन, रूबरू: नर्सेस का अनदेखा पहलू का।

पहली बार की नर्सेस को मिला ये मौका

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र भोज (मुक्त) विवि के कुलपति डॉ. संजय तिवारी रहे। विशेष अतिथि के रूप में लैंग्वेज विशेषज्ञ डॉ. शमा नियाजी, शिक्षाविद् एवं आंत्रप्रेन्योर यास्मीन अलीम, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. आमिर मेहबूब मौजूद रहे। रैंप वॉक में कोरियोग्राफर रूफी खान, डॉ. दीपा अय्यर एवं पल्लवी पाटिल थे। डॉ. सुनीता लॉरेंस एवं डॉ. जया बिजॉय ने बताया कि रूबरू: नर्सेस का अनदेखा पहलू के तहत पहली बार नर्सेस ने इस आयोजन के जरिए रैंप वॉक में हिस्सा लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button