शिक्षा और करियर

एनटीए ने जारी की जेईई मेन 2021 की आंसर की, कैंडिडेट 8 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्तियां

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई मेन 2021 (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मुख्य परीक्षा) की आंसर की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड का उपयोग करके इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए ने जेईई मेन 2021 की आंसर की के साथ ही उम्मीदवारों की रीस्पॉन्स शीट भी जारी की है। परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना करने के लिए उम्मीदवार अपनी रीस्पॉन्स शीट और ऑफिशियल जेईई मेन आंसर की का मिलान कर सकते हैं।

इसके अलावा कैंडिडेट जारी आंसर की के खिलाफ 6 सितंबर 2021 से 8 सितंबर सुबह 10 बजे तक आपत्तियां भी दर्ज करवा सकते हैं। यदि छात्रों को कोई त्रुटि मिलती है, तो वे 200 रुपये प्रति आपत्ति का भुगतान करके उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठा सकते हैं। शुल्क का भुगतान 8 सितंबर को सुबह 11 बजे तक किया जा सकता है। कैंडिडेट्स को यह फीस वापस नहीं की जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • ऑफिशियल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • जेईई मेन आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, इसे डाउनलोड कर लें।
  • कैंडिडेट्स आगे के लिए उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

2:50 लाख कैंडिडेट देंगे एडवांस की परीक्षा

जेईई (मेन) 2021 के बीई / बीटेक पेपर में टॉप 2.50 लाख सफल कैंडिडेट (सभी श्रेणियों सहित) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ही जेईई एडवांस 2021 के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 1996 को या उसके बाद होना चाहिए था। इसके साथ ही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button