
प्रीति जैन- जल्द ही फेस्टिवल्स शुरू होने वाले हैं और इसके लिए डिजाइनर्स अपने कलेक्शन लॉन्च कर रहे हैं। जो महिलाएं लंबे समय से अनारकली और ए-लाइन सूट्स पहनकर बोर हो चुकी हैं, वो इस बार क्रॉप टॉप विद धोती स्टाइल पैंट और जैकेट पहन सकती हैं। यह स्टाइल पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीच काफी पॉपुलर है। करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी कई मौके पर कंफर्टेबल और ग्लैमरस लुक देने वाली टॉपजै केट विद धोती स्टाइल पहने नजर आईं हैं। ब्राइट और बोल्ड कलर में सैटिन और शिफॉन फेब्रिक में तैयार यह ड्रेस काफी ग्लैमरस और फेस्टिव लुक देती है।
पर्पल ड्रेस पर गोल्डन सीक्वेंस
स्टाइलिश बस्टियर में स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ कोट स्टाइल बॉसी लुक देती है। धोती ड्रैप स्लिम फिगर में सुंदर लुक देती है। कोट के ऊपर गोल्डन कलर का सीक्वेंस वर्क इसे हटकर बनाता है।
रेड धोती-श्रग ड्रेस
शोल्डर स्ट्रेप टॉप विद श्रग के साथ धोती स्कर्ट लो-हाई लुक में स्टाइलिश लगती है। फ्लेयर्ड स्लीव्स के साथ फ्रंट ओपन स्टाइल है। रेड ड्रेस के ऊपर ऑफ व्हाइट कलर की एम्ब्राइडरी की गई है
एमराल्ड कलर में वी- नेक क्रॉप टॉप के साथ शिफॉन का यह धोती स्टाइल ड्रेस सेलेब्स कई मौके पर पहने नजर आ रहीं हैं। श्रग के साथ हेमलाइन में टायर लुक दिया गया है।
फेस्टिवल में मिलेगा धोती स्टाइल से डिफरेंट लुक
धोती पैंट स्टाइल ड्रेस सेलेब्स काफी पसंद कर रही हैं। अलग-अलग मौके पर सोनाक्षी सिन्हा कोट स्टाइल में इसे काफी पहने नजर आईं। फेस्टिवल टाइम में इस बार इस ड्रेस का ट्रेंड देखने को मिलेगा। इसके साथ नेकलाइन ब्रॉड होने की वजह से नेकलेस और डैगलर्स भी पहने जा सकते हैं। इसके साथ फुटवियर में हील्स अच्छे लगते हैं। -विशाल तलरेजा, फैशन एक्सपर्ट
शिफॉन, क्रेप और जॉर्जेट में फ्यूजन स्टाइल ड्रेस
हॉल्टर नेक, शोल्डर स्ट्रैप, स्वीटहार्ट नेक में धोती स्टाइल ड्रेस काफी सुंदर लुक देती है। फेब्रिक की बात करें तो यह क्रेप, शिफॉन, जॉर्जेट व सिंथेटिक मटेरियल में ही फॉल देते हैं। इसमें पेस्टल और ब्राइट दोनों कलर ओकेजन के मुताबिक सिलेक्ट करना चाहिए। शार्ट व लॉन्ग हेमलाइन दोनों में धोती पैंट पहना जा सकता है। – पिंकी सचदेवा, स्टाइलिस्ट