ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अब फिल्म एक्टर नहीं, सोशल मीडिया स्टार और नेता बच्चों के हीरो

भोपाल में रेस्क्यू किए गए 132 बच्चों ने काउंसलिंग में बताया अपना सपना

पल्लवी वाघेला-भोपाल। इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब, इन्हें देखते हुए बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है, ‘ऐसा तो मैं भी कर सकता हूं।’ बच्चे भी इस प्रभाव से अछूते नहीं हैं। यही वजह है कि बच्चे अब फिल्म अभिनेता नहीं, सोशल मीडिया स्टार बनना चाहते हैं। उनकी इस लिस्ट में अगला प्रोफेशन ऑन्त्रप्रेन्योर या नेता बनना है। यह तथ्य चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल में रेस्क्यू बच्चों की काउंसलिंग में सामने आए हैं।

फरवरी 2024 से इस साल 15 मार्च तक चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से कुल 970 बच्चों की मदद की गई है। इनमें 680 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके घर पहुंचाया गया है। इनकी काउंसलिंग हुई तो 132 बच्चों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया स्टार बनने या बिजनेस और राजनीति में जाने की इच्छा से घर छोड़ा है।

केस 1

10 साल के बच्चे को भोपाल स्टेशन पर रेस्क्यू किया गया। काउंसलिंग में उसने बताया कि वह मुंबई जाना चाहता था। सबको लगा कि वो एक्टर बनना चाहता होगा, पर उसने बताया कि वह शार्क टैंक शो को फॉलो करता है और अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहता है।

केस 2

सोशल मीडिया पर एक नेता की रील्स देखकर भोपाल का 14 वर्षीय टीनएजर इतना प्रभावित हुआ कि नेता बनने की ठान ली। वह प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में बैठने वाला था, तभी रेस्क्यू किया गया। उसने कहा कि वह प्रयागराज का मैनेजमेंट देखना चाहता था।

इन्होंने छोड़ा घर

रेस्क्यू किए गए बच्चों में दूसरे शहरों में ऐशो आराम की खोज में और पढ़ाई के डर से भागने वालों में वंचित वर्ग के बच्चे अधिक थे। वहीं, सोशल मीडिया के प्रभाव में घर छोड़ने वालों में मध्यम वर्ग के 8 से 15 वर्ष तक के बच्चे अधिक हैं। एलीट क्लास के छह फीसद बच्चे रहे। इनमें से ज्यादातर ने मनचाहे कॅरियर या फिर माता-पिता से विवाद के बाद घर छोड़ा। दरअसल, कम उम्र में बड़े सपने देखने वाले बच्चों को लगता है कि शायद माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें मन के अनुसार काम नहीं करने देंगे। कुछ बच्चे अपने माता-पिता की प्रतिक्रियाओं के बाद निराश होकर घर छोड़ते हैं।

एक्सपर्ट व्यू

स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस पीढ़ी में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना एक बड़ी आबादी का सपना है। सोशल मीडिया ने कई अनजान चेहरों को बड़ा नाम दिया है। वहीं, इन प्लेटफॉर्म्स से कमाई के कई किस्से हर रोज सुनने को मिलते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में बच्चे अब सोशल मीडिया स्टार बनने का सपना देखते हैं। वहीं, इन दिनों ऑन्त्रप्रेन्योर और नेता भी सोशल मीडिया पर खासे पापुलर हैं, इस कारण बच्चे उनसे प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर इनकी स्टाइलिश लाइफस्टाइल और स्पीच बच्चों को प्रभावित करती है। -दिव्या दुबे मिश्रा, साइकोलॉजिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button