
भोपाल। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कर्नाटक के चुनाव-प्रचार में मप्र के एक भी नेताओं को जगह नहीं मिली है। लिस्ट से मध्य प्रदेश के नेता नदारद रहे। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ समेत दिग्विजय सिंह को जगह नहीं मिली है। जबकि, बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्टार प्रचारक बनाया है। सूची में मध्य प्रदेश से धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी शामिल है।
कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को सौंपी है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, एलओपी सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार, शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।
#भोपाल : #दिल्ली_कर्नाटक_चुनाव के लिए #कांग्रेस और #बीजेपी की #स्टार_प्रचारकों की सूची जारी, बीजेपी की सूची में #मध्य_प्रदेश से #धर्मेंद्र_प्रधान और #शिवराज_सिंह_चौहान का नाम, कांग्रेस की सूची से मध्यप्रदेश के नेता #नदारद#Delhi #Karnatak #BJPKarnatak @BJP4India… pic.twitter.com/bN6kXtvfPF
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023
ये भी पढ़ें: कंकाली माता मंदिर मामला : कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- इंसान से लेकर भगवान तक सुरक्षित नहीं