ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी को दिए बयान में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लाखों के गिफ्ट देने की बात कही थी। इसके अलावा चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था। वहीं खबरों के मुताबिक इस मामले में नोरा फतेही अब सरकारी गवाह बनने जा रही हैं।
ठग ने कई सेलेब्स का लिया नाम
सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी को दिए बयान में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया था। हाल ही में नोरा इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50 (2) और 50 (3) के तहत बयान दर्ज करा चुकी हैं।
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनेंगी नोरा फतेही-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस नोरा फतेही अब ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बनेंगी। एक्ट्रेस नोरा फतेही प्रॉसिक्यूशन की गवाह बनेंगी। हाल ही में सुकेश ने आरोप लगाया था कि उसने चेन्नई में हुए एक इवेंट में नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन गिफ्ट में दिया था। जिसके बाद पूछताछ में नोरा ने सभी आरोपों को गलत करार दिया था। वहीं अब इस मामले में नोरा के गवाह बनने के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।
क्यों दी थी कार?
मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के दौरान नोरा ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि उन्हें बीएमडब्ल्यू कार बतौर गिफ्ट नहीं बल्कि इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दी गई थी। सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने सबके सामने इसकी अनाउंसमेंट की थी।
ये भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर से तिहाड़ में मिलीं कई अभिनेत्रियां! करोड़ों की रिश्वत देकर उठाता था फायदा
क्या है पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और अन्य छह लोगों के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की गई थी। जिसके बाद एक के बाद एक कई नए खुलासे हो रहे हैं। जैकलीन और नोरा समेत इस मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं।
दरअसल, सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। यह सब उसने जेल में रहते हुए ही किया। कहा जा रहा है कि यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें- जेल से 200 करोड़ की उगाही करने वाले सुकेश के घर ईडी का छापा, 15 लग्जरी कारें सीज हुईं