
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED के ऑफिस बुलाया गया है। इस मामले में उनसे पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। दरअसल, जांच में सामने आया था कि कॉनमैन सुकेश ने नोरा को भी महंगे तोहफे दिए थे। जिसके लिए उसने अवैध धन का इस्तेमाल किया था।
#WATCH | Nora Fatehi arrives at the Enforcement Directorate office in Delhi for questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar. pic.twitter.com/LwEOogQDTJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
नोरा फतेही से पहले भी हो चुकी है पूछताछ
इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की EOW एक्ट्रेस नोरा फतेही से कई पूछताछ कर चुकी है। इस केस में ED एक्ट्रेस से 5 बार पूछताछ कर चुकी है। नोरा ने पूछताछ के दौरान सुकेश से बातचीत और मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए कहा था कि, ‘मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी। मैं दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी।’ वहीं जैकलीन को लेकर पूछे गए सवाल पर नोरा ने कहा कि, ‘मेरा जैकलीन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है।’
सुकेश के सामने भी हुई नोरा से पूछताछ
ED की पूछताछ में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को लग्जरी कार समेत कई महंगे तोहफे देने की बात कही थी। इसी को लेकर 14 अक्टूबर 2021 को नोरा और सुकेश को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई थी। जिसमें नोरा ने 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी कार गिफ्ट में लेने की बात कबूली थी।
इवेंट के बदले मिली BMW और आईफोन
नोरा का मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश की पत्नी लीना पॉल के चेन्नई में हुए एक इवेंट को अटैंड करने के बदले में नोरा फतेही को एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया गया था। एक्ट्रेस ने खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था।
क्या है पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और अन्य छह लोगों के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की गई थी। जिसके बाद एक के बाद एक कई नए खुलासे हो रहे हैं। जैकलीन और नोरा समेत इस मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं।
दरअसल, सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। यह सब उसने जेल में रहते हुए ही किया। कहा जा रहा है कि यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी।
ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को ED ने 200 करोड़ रुपए वसूली केस में बनाया आरोपी, महाठग सुकेश संग थे अफेयर के चर्चे