ताजा खबरराष्ट्रीय

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसा : खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, मां-बाप, बेटे समेत 5 लोगों की मौत

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार खराब खड़े हुए ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में मां-बाप, बेटे समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कैसे हुआ हादसा

घटना ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है। ADCP ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि, हादसा 10 नवंबर (रविवार) की सुबह करीब 6 बजे हुआ। कार सवार लोग नोएडा की तरफ से परी चौक होते हुए अपने निवास स्थान काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ी जा रहे थे। तभी सेक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खराब खडे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इससे कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गई।

कार में देवी सिंह, उनकी पत्नी राजकुमारी, बेटा अमन सवार थे। इसके साथ ही अमन की दो मौसी कमलेश और विमलेश भी सवार थीं। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

देखें वीडियो…

ट्रक के टायर खराब थे

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर खड़े खराब ट्रक और क्षतिग्रस्त कार को हटवा दिया है। बताया जा रहा है कि, ट्रक के टायर खराब थे, जिसकी वजह से ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। अगर पुलिस ने पहले ही इस ट्रक को हटा दिया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगवॉर : टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के मेंबर पर की फायरिंग, तिहाड़ जेल से बाहर आए बदमाश की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button