
नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर गांव में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना सोमवार को तब हुई जब इमारत के पास एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। इसके चलते इमारत की दीवार कमजोर होकर गिर गई। इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, इमारत का मलबा हटाया जा रहा है।
दो को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अब तक मलबे से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक और व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका है। उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है।
खाली प्लॉट की खोदी जा रही थी नींव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान नींव खोदते समय बगल के मकान की दीवार गिर गई। पुलिस और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मलबा हटाने के लिए राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया है और आसपास के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है।
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई US में गिरफ्तार, सलमान के घर फायरिंग केस से जुड़े हैं तार