ग्वालियरमध्य प्रदेश

MP में बिना आईडी के गरबा में एंट्री नहीं : संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- गरबा पंडाल बने लव जिहाद का बड़ा माध्यम; देखें VIDEO

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लव जिहाद के मामले रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मप्र में अब गरबा पंडालों में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। बिना पहचान पत्र गरबा पंडालों में प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ग्वालियर में दिए बयान में कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे। इसलिए अब गरबा पंडाल में आइडेंटी कार्ड लेकर आए। ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है।

पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में ना आएं : संस्कृति मंत्री

नवरात्रि से पहले ग्वालियर में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान के साथ ही चेतवनी भी दी है। ग्वालियर पहुंची संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके हैं। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक है, क्योंकि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे।

इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर गरबा पंडाल में ना आए। इसके लिए अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग रहें। अक्सर देखा जा रहा है कि कुछ समुदाय सामाजिक कार्यक्रम को टारगेट कर रहे हैं इसके साथ ही गरबा पंडाल के माध्यम से लव जेहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे रोकने की जरूरत है। ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है।

ग्वालियर से मुरैना रवाना होंगी संस्कृति मंत्री

बता दें कि प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री उषा ठाकुर गुरुवार को ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी और उसके बाद मुरैना के लिए रवाना हो जाएंगी। मुरैना जिले के ऐंती गांव में स्थित सुप्रसिद्ध शनिश्चरा मंदिर के दर्शन करने भी किए।

ये भी पढ़ें: अफ्रीकन चीतों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर : अफ्रीका से चार सदस्यीय दल श्योपुर के कूनो पहुंचा, CM और केंद्रीय वन मंत्री 11 को पहुंचेंगे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button