इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ‘No Car Day’ : महापौर E-स्कूटर से, कलेक्टर बस से और यातायात सिपाही साइकिल से पहुंचे ऑफिस

इंदौर। शुक्रवार को इंदौर में ‘नो कार डे’ मनाया जा रहा है, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कई दिनों से चौराहों पर खड़े होकर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। वहीं शुक्रवार सुबह को यातायात सिपाही व मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह अपनी ड्यूटी के लिए साइकिल से पहुंचे।

वहीं इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी घर से पैदल निकलकर आई बस से ऑफिस पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-स्कूटर द्वारा अपने काम के लिए घर से निकले। साथ ही शहर भर के सभी अधिकारी ‘No Car Day’ को सक्सेस बनाने के लिए ड्यूटी से पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ई-रिक्शा की सहायता से अपने-अपने दफ्तर पहुंचे और अपना कार्य शुरू किया।

‘नो कार डे’ के उद्देश्य प्रदूषण को रोकना

शहर में बढ़ती हुई आबादी में जहां कार की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं शहर के कई ऐसे चौराहे हैं जहां सुबह ऑफिस पहुंचने की जल्दी में लंबा ट्रैफिक जाम चार पहिया वाहनों द्वारा देखा जाता है। इस समस्या से निजात और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एक दिन ‘नो कार डे’ का आयोजन किया गया है।

कई अधिकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पहुंचे ऑफिस

आयोजन से पहले जहां नगर निगम द्वारा चौराहों पर तख्ती लेकर खड़े होकर सभी शहर वीडियो से यह अपील की जा रही थी। वहीं हाई कोर्ट, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, आयकर विभाग के अधिकारी सहित कई संगठनों ने इसके लिए अपने-अपने ऑफिस में अपील करते हुए एक सर्कुलर जारी किया। साथ ही नगर निगम इस मुहिम का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कोई भी व्यक्ति द्वारा चार पहिया वाहन का उपयोग ना करते हुए ऑफिस आने की अपील की गई। कई अधिकारी अपने ऑफिस पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आते हुए भी दिखाई दिए।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बदमाश को पकड़ा : छात्र से मोबाइल छीनकर भाग रहा था, 1 किमी तक दौड़कर दबोचा; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button