ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Niwari News : चलती कार में लगी भीषण आग, स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान; सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

निमाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में शनिवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ। पृथ्वीपुर से झांसी जा रही एक स्कॉर्पियो कार चंद्रपुरा गांव के पास अचानक से आग का गोला बन गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची इस कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार से उठने वाला धुंआ दूर से साफ नजर आया।

पृथ्वीपुर से झांसी जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, पृथ्वीपुर के रहने वाले कमलेश अपने परिवार के साथ झांसी काम से जा रहे थे। शनिवार सुबह जब उनकी कार चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। कमलेश और उनके परिवार वालों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

देखें वीडियो

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पृथ्वीपुर पुलिस के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इतनी भयानक आग को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट, PM मोदी 21 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन; डिप्टी सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

संबंधित खबरें...

Back to top button