राष्ट्रीय

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव आज सोनिया गांधी से मिलेंगे, 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों के बीच अभी से ही गतिविधियां तेज हो गई हैं। जैसे जैसे 2024 का चुनाव करीब आता जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए मंच तैयार हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद (RJD) प्रमुख लालू यादव रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। बता दें कि ये मुलाकात शाम करीब 6.30 बजे सोनिया गांधी के आवास पर होगी।

एक साथ दो मोर्चों को कैसे साध पाएंगे नीतीश कुमार

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के लिए कोशिशों में जुटे हुए हैं। बता दें कि वह आज दिन में ओम प्रकाश चौटाला की रैली में तो शाम को सोनिया गांधी के साथ नजर आएंगे। खास बात ये है कि चौटाला, कांग्रेस वाले यूपीए और भाजपा वाले एनडीए दोनों से अलावा तीसरे मोर्चे की मुहिम में लगे हैं।

सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और RJD के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव दोनों का कहना है कि वे देश के सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एक मंच पर लाने में जुटे हुए हैं। ऐसा होगा, तभी भाजपा को सत्‍ता से बाहर किया जा सकेगा। इस सिलसिले में नीतीश कुमार ने पिछले दिनों दिल्‍ली जाकर कई नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान सोनिया गांधी दिल्‍ली में नहीं थीं।

राहुल से मिल चुके हैं नीतीश

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इसी महीने सीएम नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। 2 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई। वर्तमान राजनीतिक हालात और विपक्षी एकजुटता पर दोनों नेताओं में बातचीत हुई।

हरियाणा में विपक्ष का जमावड़ा

बीजेपी की घेराबंदी को लेकर विपक्ष ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी का सबसे बड़ा गवाह हरियाणा का फतेहाबाद बनने जा रहा है। जहां आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 129वीं जयंती पर विपक्ष की मेगा बैठक होने जा रही है। राजनीति के जानकारों की मानें तो इस रैली का आयोजन वैसे तो इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से किया जा रहा है। लेकिन इसमें एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की कनिमोझी समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं के शामिल होने की भी खबर है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button