इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन को रोप-वे की सौगात : श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से 5 मिनट में पहुंचेंगे महाकाल मंदिर, 209 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को केंद्र सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबा रोप-वे बनाया जाएगा। रोप-वे बनने के बाद रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। इसकी जानकारी आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी।


209 करोड़ के टेंडर को दी मंजूरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय, फूड जोन, के साथ-साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।

रोप-वे का अंतिम छोर होगा महाकाल मंदिर

महाकाल की नगरी में रोप-वे बनने से उज्जैन आने वाले भक्तों को सुगमता मिलेगा। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। हालांकि जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। बताया जा रहा है कि शहर में एजेंसी सर्वे पूरा कर चुकी है। एजेंसी दो रूट का प्लान बनाकर कर ले गई है, लेकिन सबसे ज्यादा चांसे यही हैं कि रोप वे की शुरुआत रेलवे स्टेशन से होगी। अंतिम छोर महाकाल मंदिर होगा।

पीएम ने किया था ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण

गौरलतब है कि उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का विस्तारित किया गया है। आकर्षक ‘श्री महाकाल लोक’ को मंगलवार यानि, 11 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया है। अब रोप-वे की सौगात मिली है। रोप-वे बन जाने से श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर पहुंचने में समय बचेगा।

ये भी पढ़ें: संबल योजना के हितग्राहियों को 345 करोड़ की सौगात, CM शिवराज बोले- किसानों की बर्बाद हुई फसलों की पूरी भरपाई की जाएगी

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उज्जैन में ही मांगा था प्रपोजल

बता दें कि सड़कों के शिलान्यास के लिए नितिन गडकरी 24 फरवरी 2022 को उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि नितिन जी आजकल नया करने में जुटे हैं। कहीं पर समुद्र में प्लेन उतार रहे हैं, तो कहीं शहरों में हवा में बस चलने वाली है।

उज्जैन में भी लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां भी बाबा के भक्तों के आवागमन को सरल बनाने के लिए रोप-वे तैयार करवा दीजिए। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज को तुरंत जवाब देते हुए कहा था कि आप प्रपोजल बनवाकर भिजवा दीजिए, हम जल्द ही काम शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 1128 करोड़ की सौगातें, बोले- दिल्ली से ग्वालियर की दूरी सिर्फ 3 घंटे में होगी पूरी; मुरैना में बनेगा फ्लाईओवर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button